सूरत - शहर के सरथाणा क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख आपा खो बैठा और पत्नी के प्रेमी को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की| जानकारी के मुताबिक सूरत के लसकाणा रामदेव इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में शिवम फैसम कंपनी है, जिसमें नेपाल का मूल निवासी दिनेश चौधरी अपनी पत्नी के साथ रहता है| दिनेश की पत्नी के निकट की फैक्ट्री में काम करने वाले और बिहार के मूल के मोहमद अफरीदी शेख के साथ नाजायज संबंध थे| बीते दिन दिनेश चौधरी अपनी पत्नी के साथ सो रहा था| उस वक्त मोहमद अफरीदी ने दिनेश चौधरी को मैसेज कर मिलने के नीचे बुलाया था| मैसेज मिलने के बाद दिनेश की पत्नी मोहमद अफरीदी से मिलने नीचे के कमरे गई थी| इस बीच दिनेश की आंख खुल गई और पत्नी को आसपास न देख वह नीचे के कमरे में पहुंच गया| जहां पत्नी को मोहमद अफरीदी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दिनेश आगबबूला हो गया| आवेश में आकर दिनेश ने मोहमद की मौके पर हत्या कर दी| घटना की खबर मिलते ही सरथाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी| पुलिस ने दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|