नई दिल्ली - मानसून पूरे भारत में सक्रिय है और कई क्षेत्रों में तो जोरदार झमाझम जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि देश में मानसून सामान्य बना हुआ है। अगले दो-तीन दिनों में इसके उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना है। राजस्थान खासकर जोधपुर में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद विभाग ने उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा उत्तराखंड में 28 से 30 तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई को कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को बिहार में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा बिहार व तेलंगाना में 29 जुलाई तक, झारखंड में 28 को, रायलसीमा व तटीय आंध्र प्रदेश में 30 व 31 को और तमिलनाडु, पुडुचेरी में 31 जुलाई तक कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। देश के मध्य, पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के भी आसार हैं।
आईएमडी का कहना है कि राजस्थान के मध्य इलाके में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से यहां बारिश हो सकती है। ऐसी ही एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश तट के पास बना हुआ है। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी रीजन में 28 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आएगा। देश के पूर्वी इलाकों की बात करें तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी इलाकों व सिक्किम में 30 जुलाई तक और असम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में 30 और 31 जुलाई को कुछ जगहों पर बहुत ही भारी बारिश का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने बताया कि बुधवार को शिमला व पुणे में 6 सेमी, फलौदी में 4, जलपाईगुड़ी व ईटानगर में 3 सेमी और अमृतसर, सीधी, अमरेली में 2-2 सेमी बारिश हुई। स्काईमेट ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।