सूरत।श्री श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत, खाटू द्वारा विशाल श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन 29 दिसंबर, रविवार को किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक योगेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं आलौकिक दरबार सिटी-लाइट स्थित देवसर माता एसी हॉल में कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष सुबह सवा ग्यारह बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में देश भर के 31 सुप्रसिद्ध गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में राजस्थान के दाँताधाम के पुजारी रमाप्रकाशजी दाधीच का पावन सानिध्य भक्तों को प्राप्त होगा। देर रात तक चलने वाले आयोजन में पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार, सवामणी, छप्पन भोग आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।