सूरत।श्री जीण माता सेवा ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि के अवसर पर माँ जीण माता पंचामृत मंगल पाठ का आयोजन गुरुवार को दोपहर चार बजे से न्यूसिटी-लाइट के देवसर माता मंदिर में स्थित श्री जीण माता मंदिर में किया गया। ट्रस्ट के कमल टाटनवाला ने बताया कि इस मौके पर माँ का भव्य शृंगार किया गया। अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ पाठ की शुरुआत की गई। माँ जीण के जीवन चरित्र पर आधारित पाठ का वाचन स्थानीय गायक कलाकार मुकेश दाधीच एवं विद्या प्रकाश ने किया। पाठ के दौरान अनेकों प्रसंगों पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर अशोक चौकड़ीका, अमित दोदराजका, आशा दोदराजका, सुमन गोयल सहित अनेकों भक्त उपस्थित रहें। आरती के पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।