संघशास्ता वर्षावास 2024 में संघशासक खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभसुरिश्वरजी म. सा.आदि साधु साध्वी वृंद की निश्रा में धर्माराधना विकासोन्मुख है।परम पूज्य आचार्य श्री की सुरी मंत्र पीठिका की मौन साधना जारी है। आगामी आसोज महिने की शाश्वती नवपदजी ओलीजी करवाने का संपूर्ण (सेंदरुप) लाभ श्रीमती सुकीदेवी दलीचंदजी नेनमलजी मरडिया परिवार डंडाली, सूरत वालों ने लिया है।
ओलीजी प्रारंभ आसोज सुदी 6 बुधवार 9 अक्टूबर 24
ओलीजी पूर्णाहुति, आसोज सुदी पूनम गुरुवार 17 को ओलीजी का पारणा एवं श्री संघ स्वामीवात्सल्य कार्तिक वदी 1 शुक्रवार 18 अक्टूबर को होगा।
संघ की ओर से ओलीजी करने की भावना रखें और उसका लाभ लेने की अपील की है।
खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोज देसाई ने बताया कि 15 दिन की सुरी मंत्र पीठिका आराधना के लिए आचार्य भगवन दिनांक 4 अक्टूबर को गाजे बाजे व धूमधाम से सुरी मंत्र पीठिका साधना खण्ड में पधारे।15 दिन की पीठिका मौन साधना की पूर्णाहुति 19 अक्टूम्बर को महापूजन के साथ होगी।20 अक्टूम्बर को आचार्य प्रवर पीठिका से बाहर दर्शन देंगे।