सूरत।रविवार को वडोदरा में लघु उधोग भारती का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल,लघु उधोग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश गुप्ता,अध्यक्ष घनश्याम ओझा,निवर्तमान अध्यक्ष बलदेव प्रजापति और गुजरात के सभी संभाग के पदाधिकारीयो के अलावा वडोदरा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
सम्मेलन में सूरत अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत,रामवतार पारीक,शक्तिसिंह तंवर,सतीश सवाणी, विजय मांगुकिया,श्याम माली,विनोद सारस्वत, धीरज राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सूरत में चलाये गये लघु उधोग भारती के अभूतपूर्व सदस्यता अभियान के लिए अध्यक्ष और उनकी टीम की सराहना करते हुवे अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत का अभिनंदन किया गया।