सूरत।मंगलवार को चौरासी के विधायक संदीप देसाई के साथ गुजरात सरकार के अनेकों विधायकों ने पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि गुजरात सरकार में विधायक शिवाभाई गोहिल, सरदार भाई चौधरी, कनुभाई पटेल, पायल कुकरानी, प्रकाश भाई वरमोरा, गुलाबसिंह चौहान, दर्शना वाघेला के साथ गांधीनगर के जीआईडीसी के अनेकों अधिकारी एवं सूरत जीआईडीसी के रीजनल मैनेजर परमार साहब ने मिल का दौरा किया। इस दौरान सभी ने कपड़ा बनने की प्रोसेस को समझा एवं मिल में श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जाना। सभी ने मिल द्वारा दी गई सुविधाओं की खुलकर प्रशंसा की। इस मौक़े पर लक्ष्मीपति परिवार द्वारा सभी का सम्मान किया गया।