सूरत।रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फ़ेस द्वारा हुमन मिल्क डोनेशन कैम्प का आयोजन रविवार को वेसू कैनाल रोड़ स्थित शान्तम हॉल में किया जाएगा। माँ का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है, इसीलिए इस कैम्प में बच्चों को स्तनपान करवाने वाली अनेकों महिलाएँ अपने दूध का दान देगी। कैंप में दूध का संकलन प्रोजेक्ट यशोदा ह्यूमन मिल्क बैंक, स्मीमेर अस्पताल द्वारा किया जाएगा। यह दूध को 6 महीने तक सुरक्षित रखकर ज़रूरतमन्द छोटे बच्चों को पिलाया जाएगा। कैम्प में सूरत पीडियाट्रिक एसोसिएशन ट्रस्ट एवं अनेकों महिला संघटनों का सहयोग रहेगा।