सुरत।जैन परिवार की भावना जैन,साक्षी जैन,रिधम जैन ने अपने पिताजी की याद में ग्रीनमैन बसंत खैतान के साथ सुरत की पान्जरा पोल गौशाला में नीम का पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर पेड़ मेन बसंत खैतान ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि जब प्रकृति हमसे बिना कुछ लिए हमे सब कुछ दैती ह तो हमारा भी प्रकृति के प्रति फर्ज बनता है की हम भी उसे कुछ देना सीखें,हमें आने वाले कल के भविष्य के लिए आज पेड़ लगाने हि होंगे तभी हम पर्यावरण को बचा पायेंगे।