सुरत प्रवासियों के 150 यात्रियों का 35 वाँ तिरुपति यात्रा संघ ने तिरुपति में तिरुपति बालाजी के दर्शन किये।यात्रा आयोजक जगदीश परिहार ने बताया कि हर वर्ष तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए सुरत से यात्रियों का संघ तिरुपति बालाजी आता है।इस वर्ष भी तिरुपति बालाजी के दर्शन करके संघ पुनः सुरत पंहुचा है।