78 वे स्वतंत्रता दिवस पर
जोधपुर।नशा मुक्त अभियान के पांचवी वर्षगाठ पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रयापी सामुहिक शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे देश भर के सरकारी और शैक्षणिक संस्थान शामिल होंगे।जो "विकसित भारत का मंत्र,भारत जो नशे से स्वतंत्र"के पवित्र लक्ष्य से एकजुट होंगे।
इस राष्ट्रीय प्रयास के अनुरुप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी)राजस्थान श्री घनश्याम सोनी,आईआरएस,जोनल निदेशक,एनसीबी राजस्थान के कुशल नेतृत्व में सक्रिय रुख अपनाया है।एनसीबी जोधपुर और जयपुर जोन के सभी अधिकारी व कर्मचारी नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ में शामिल हुवे।सभी ने नशा मुक्त भारत के पवित्र लक्ष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुवे ई-शपथ भी ली।
सोनी ने मीडिया जगत से अनुरोध किया कि इस संदेश को समाज,शहर,गांव और राज्यों के नागरिकों तक पंहुचाने और नशे के खिलाफ़ सामूहिक शपथ लेने के लिये प्रोत्साहित करें।
सोनी ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान अपने लॉन्स के पांचवे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।इस मौके पर भारत सरकार और सभी संबंधित राज्य सरकारों ने 12 अगस्त को नशे के खिलाफ राष्ट्रयापी शपथ ग्रहण का आयोजन किया। शपथ ग्रहण के लिये ई-शपथ लिंक जारी किया गया है।