सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा डांस वर्कशॉप का आयोजन शनिवार को सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया।
वर्कशॉप में डांस कोरयोग्राफर रितु और उसकी टीम ने लड़कियों को सेमी-क्लासिकल डांस की नई तकनीक सिखाई। आयोजन में सभी में डांस सीखा और सभी ने सामूहिक डांस भी किया। दो घंटे चली वर्कशॉप में 50 से अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया। डांस वर्कशॉप में युवा शाखा की जयंती पोद्दार, किर्ति गर्ग, दिशिता गोयल, यश्वी अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।