हवा में उड़ता जाए मेरा राम दुलारा
कमल कुमार मस्करा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को वीआईपी रोड श्री श्याम मंदिर से कथा स्थल श्री देवसर माता मंदिर ,बैंक्विट हॉल ,मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास, न्यू सिटी लाइट तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा वीआईपी रोड से ग्रीन वैली होते हुए कथा स्थल पहुंची। शोभायात्रा में बगी में विराजमान गोपाल कृष्ण महाराज शोभायमान हो रहे थे,इसके अलावा आयोजक मस्करा परिवार के सदस्य सिर पर भागवत पोथी लिए वह महिलाएं सिर पर कलश लिए अन्य श्रद्धालुओं के साथ संगीत की मधुर धुन के साथ नाचते झूमते चल रही थी ।यात्रा में भजन गायक सत्तुजी राधे राधे द्वारा हवा में उड़ता जाए मेरा राम दुलारा,..... श्याम झूले, हनुमंत झूले,..... एवं गोविंद बोलो भाई ,..गोपाल बोलो आदि भजनों की प्रस्तुति से भक्ति का माहौल नजर आया ।दोपहर को 3:00
बजे व्यास पीठ से श्री धाम वृंदावन के कथावाचक भागवताचार्य गोपाल कृष्ण महाराज ने
भागवत महात्मय का वर्णन किया।कथा में कई गणमान्य उपस्थित थे ।