श्री श्याम सेवा ट्रस्ट महिला समिति का भव्य आयोजन
सूरत।श्री श्याम सेवा ट्रस्ट महिला समिति द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में बुधवार को श्री श्याम झूलन महोत्सव का आयोजन शाम चार बजे से किया गया।
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि आया मौक़े पर लखदातार हॉल को कृष्ण भगवान की बाल लीला की थीम पर सजाया गया। सावन हिंडोला उत्सव के मौक़े पर राधा कृष्ण का झूला, ओखली और पेड़ की लीला, बाल लीला, पनघट आदि की झांकियाँ सजाई गई। आयोजन में रितु गुप्ता एंड पार्टी द्वारा श्री राधा-कृष्ण लीला की नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी गई एवं सुरभि बिरजुका द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में महिलायें पारम्परिक वेशभूषा पहनकर आयी और अपने घर के लड्डूगोपाल को शृंगारित करके लेके आई। आयोजन में महिलाओं ने लड्डूगोपाल को झूला झुलाया। आयोजन में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।