इनकम टैक्स की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 थी और टैक्सपेयर व सीए व एकाउंटटेंट सभी इनकम टैक्स की रिटर्न फाइल में लगे थे। साथ ही जो टैक्सपेयर नही भर पाएंगे उसके लिए 31 दिसम्बर 2024 लास्ट तारीख़ रहेगी। उसके बाद 1000 से 5000 तक लेट फीस देना पड़ेगा। वही करीब 10 दिन से टीडीएस की साइड नही चलने से टीडीएस के रिटर्न फाइल व रिवाइज रिटर्न दोनों ही नही लग पा रहे है। टीडीएस के फर्स्ट क्वाटर के रिटर्न फाइल की भी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 थी। पर अभी भी करीब 30 से 40% टीडीएस के रिटर्न फाइल करना बाकी है। अब एक तरफ इनकम टैक्स की लेट फीस व दूसरी तरफ हर दिन की 200 रुपये के हिसाब से टीडीएस रिटर्न फाइल की लेट फीस टैक्सपेयर को भुगतना पड़ेगा।