IMG-LOGO
Share:

स्वस्तिक मार्केट के बिल्डर पिता पुत्र के खिलाफ आपराधिक मनुष्यवध का मामला दर्ज

IMG

स्वस्तिक टेक्सटाइल मार्केट के बेजमेंट से शव मिलने का मामला

 बेजमेंट में भरे पानी में युवक डूब गया था, तीन दिन बाद मिला शव

सूरत।गोडादरा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन स्वस्तिक टेक्सटाइल मार्केट के बेजमेंट में भरे बरसाती पानी में डूबे एक युवक का शव मिला था। युवक की मौत के मामले में मार्केट के बिल्डर राठी पिता पुत्र की गंभीर और आपराधिक लापरवाही सामने आई है। जिसे देखते हुए पुलिस ने राठी पिता पुत्र के खिलाफ आपराधिक मनुष्यवध का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय दीपेश मिश्रा का शव शनिवार को स्वस्तिक टेक्सटाइल मार्केट के बेजमेंट में भरे पानी में मिला। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण राठी और अभिषेक सत्यनारायण राठी के खिलाफ आपराधिक मनुष्यवध का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत में यह उल्लेख किया है कि इस प्रोजेक्ट के बिल्डरों ने अपने निर्माण स्थल से दो मंजिल नीचे
अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाया है। जिसमे खुले सरिया और लकड़ी के टुकड़े पड़े है। भारी बारिश के कारण इस पूरे बेसमेंट पार्किंग स्थल में पानी भर गया है। अगर कोई इसमें गिर गया तो पानी में डूबने से जानहानि होने के बारे में जानने के बावजूद स्वास्तिक मार्केट के बिल्डरों ने निर्माण स्थल के आसपास पानी नहीं भरे, इसके लिए किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है। निर्माण स्थल के आसपास मानव जीवन को बचाने के लिए बैरिकेडिंग, अवरोध या मनुष्य जीवन को बचाया जा सके, उसके लिए किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती है। खतरनाक जगह के अंदर दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग का निर्माण किया है।

यह जानते हुए कि जलभराव के कारण मानव मृत्यु की 100 प्रतिशत संभावना थी। इस मामले की जांच कर रहे पीएसआई एस.जे. कोतवाल ने बताया कि राठी पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दोनों की तलाश की जा रही है।

20 वर्ष के दीपेश की डूबने से हुई थी मौत

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोडादरा स्थित साईधाम सोसाइटी निवासी 20 वर्षीय दीपेश सत्यप्रकाश मिश्रा 24 जुलाई दोपहर को गोडादरा कैप्टिल स्क्क्रयर के पास स्थित निर्माणाधीन स्वस्तिक टेक्सटाइल मार्केट के पास से गुजर रहा था। तभी पांव फिसलने से वह बेजमेंट में भरे पानी में डूब गया। काफी खोजबीन करने पर तीन के बाद यानी शनिवार को दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीम द्वारा मार्केट के बेजेंन्ट में भरे पानी में से उसका शव बाहर निकाला गया

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor