IMG-LOGO
Share:

लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी दलाल को क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा

IMG

कई महीनों से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर सारोली पुलिस को सौंपा,2 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट ने लाजपोर जेल भेजा।

कई व्यापारियों से उधार माल खरीद कर भुगतान नही किया।सारोली पुलिस थाने में दो केस है दर्ज

सूरत।मुम्बई के व्यापारी व दलालों ने मिलकर सूरत के व्यापारियों से लाखों रुपये का कपड़ा पूर्व नियोजित ठगी करने की नीयत से खरीदकर भुगतान किए बिना दुकान बंद कर फरार हुवे उल्हासनगर  के व्यापारी और दलालों के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में दो व्यापारियों ने अलग केस दर्ज करवाये थे।दोनो मामलों में फरार  104 साई विला अपार्टमेंट साई धाम के पास गाडोदरा और हाल क्लासिक डोरमेट्री वसई रेलवे स्टेशन के पास वसई वेस्ट में रहने वाले  कपड़ा दलाल सुनील माताप्रसाद मिश्रा(मूल गांव पूरे सूबेदार चौधरीपुर थाना खनडासा जिला अयोध्या(यूपी)को क्राइम ब्रांच ने नवधर बस डिपो वसई वेस्ट गिरफ्तार कर सारोली पुलिस को सौंप दिया।दो दिन की रिमांड के बाद कोर्ट ने आरोपी को लाजपोर जेल भेज दिया।
आरोपी दलाल सुनील मिश्रा और विनय उर्फ बबलू भाई  ने राधाकृष्णा लॉजिस्टिक पार्क के व्यापारी कमल बृजमोहन गांधी की फर्म नव्या फैशन से ठगी की पूर्व योजनानुसार उल्हासनगर में आरएस ट्रेडिंग कंपनी के मालिक दिनेश हरसू प्रसाद मिश्रा व गिन्नी फ़ैशन के मालिक रमेश मौर्या को 24,66,802 रुपये का कपड़ा तथा दलाल सुनील मिश्रा ने राधाकृष्णा लॉजिस्टिक पार्क दिनेश जयकिशन राठी की फर्म माजीसा फ़ैशन 12,28,445 रुपये तथा इंदिरा बेन राठी की फर्म वीणा फैशन से 8,03,745 रुपये का कपड़ा उल्हासनगर के दिनेश की फर्म आरएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से भिजवाया था।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दोनो व्यापारी व दोनो दलालों ने एक दूसरे की मदद से कई व्यापारियों को लाखों रुपये का चूना लगाकर रातों रात दुकान बंद कर फरार हो गए।
सारोली पुलिस में कमल गांधी और दिनेश राठी के केस में फरार दलाल सुनील मिश्रा को क्राइम ब्रांच पुलिस ने नवधर बस डिपो वसई वेस्ट से गिरफ्तार कर सारोली पुलिस के हवाले किया।कोर्ट से मिली दो दिन की रिमांड के बाद कोर्ट ने आरोपी को लाजपोर भेज दिया है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor