सूरत।जैन धर्म में आज से चातुर्मास प्रारंभ हो रहा है। सूरत महानगर में जैन धर्म के श्वेताम्बर मूर्ति पूजक,तेरापंथ एवं स्थानकवासी संघ के करीब 2000 साधु साध्वी भगवंत चार महीने तक धर्म आराधना करवाएंगे ।जिसमें वेसू स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी स्थित संयम विहार में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमणजी,महाविदेह धाम में पन्यास गौतम रत्न विजय,कैनाल रोड पद्मबोधि विजय,पाल में खरतरगच्छ आचार्य मणि प्रभसुरीश्वरजी महाराज, कतारगाम में आचार्य कुलचंद्र सूरीशवर परवत पाटिया स्थित कुशल दर्शन दादावाड़ी में साध्वी श्री नीलांजना श्रीजी म.सा,प.पू.शांतिनाथ उपाश्रय मॉडल टाउन में साध्वीवर्या श्री कनकगुणा श्रीजी म.सा.
एवं शहर के गोपीपुरा, उमरा, भटार आदि क्षेत्र में करीब 100 उपाश्रयों में गुरु भगवंत चातुर्मास की आराधना करवाएंगे ।जिसमें प्रतिदिन प्रवचन,सामायिक, प्रतिक्रमण पोषध एवं रविवार को विशेष शिविर होंगे ।वहीं कई जिनालयों में प्रतिदिन स्नात्र महोत्सव एवं विशिष्ट महापूजन का आयोजन किया जाएगा, इसके साथ ही सैकड़ो श्रावक श्राविकाएं अट्ठाई मासखमण, आदि तपस्या करेगी तथा रात्रि कालीन भक्ति संध्या होगी।