-जस्टिस एन. कोटीश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन की सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश
-हाल में सुप्रीम कोर्ट में 32 जज हैं।
सूरत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जस्टिस इन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की मंजूरी मिली है। नियुक्ति के बाद जस्टिस सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले प्रथम व्यक्ति होंगे। वास्तव में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी।
मुख्य न्यायाधीश डीवाय चंद्रचूड़ के नेतृत्व में कॉलेजियम ने 11 जुलाई को इनके नामों की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सहित 34 जजों के पदों को मंजूरी दी गई है। ये दोनों शपथ ग्रहण करने के बाद तमाम खाली जगह को भरी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के अन्य सदस्यों में जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्यकांत और ऋषिकेश राय हैं।
000