लायंस इंटरनेशनल एक सेवाकीय संस्था,लायंस क्लब का सूरत क्रिस्टल द्वारा अवध उटोपिया में शपथ ग्रहण विधि पर चार्टर नाइट समारोह मनाया गया।इंस्टालिंग ऑफिसर लायंन आनंद मेहता द्वारा शपथ विधि संपन्न हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायंन निशा तातेड,सेक्रेटरी लायन करिश्मा जैन, ट्रेजरार लायन विनीता जैन मनोनीत हुए। चार्टर प्रेसिडेंट रंजू दुग्गड द्वारा केक काटकर सभी आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया गया। वह नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में निशा तातेड द्वारा कहा गया कि वह सभी सेवाकीय व प्रशासनिक प्रवृत्तियां का निष्ठा पूर्वक कार्य करुंगी और साथ ही एक नई क्लब "
लियो क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल"
की स्थापना की गई जिसमें सभी नए मेंबर का लायन अंकुर जी गोयल द्वारा इंडक्शन करवाया गया न्यू क्लब के अध्यक्ष अनन्या तातेड, सेक्रेटरी आदि तातेड कोषाध्यक्ष शौर्य खेतान मनोनीत हुए।इसमें आमंत्रित मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परेश भाई पटेल, चीफ गेस्ट लायन दीपक पखाले, 1st DG मोना देसाई, आर सी वर्षा टक्कर, लायन शशि जैन, लायन नेकता पिंचा व क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे