अग्रवाल विकास ट्रस्ट कार्यकारिणी
सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सुबह साढ़े दस बजे से सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में किया गया। सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने सभी का स्वागत करते हुए गत वर्ष में किए कार्यों के बारे में बताया। सभा में आय-व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। साधारण सभा के बाद ट्रस्ट की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। ट्रस्ट को नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रमोद पोद्दार को अध्यक्ष, अनिल शोरेवाला को सचिव, शशीभूषण जैन को कोषाध्यक्ष, प्रमोद कंसल को उपाध्यक्ष, दिनेश बंसल को सहसचिव एवं रमेश अग्रवाल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौक़े पर सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार में संकल्प जाहिर किया कि अपने कार्य काल दौरान सहयोगी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकारिणी व वारिष्ठों के सहयोग से ट्रस्ट की समाज सेवा यात्रा व परंपरा को सतत जारी रखते हुए, नई उचाई प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।