अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला इकाई गुजरात द्वारा मानसून सीजन में धर्मपुर,विल्सन हिल्स आदिवासी क्षेत्र में जरूरतमंद पुरुषों,महिलाओं, बच्चों को कपड़े, अल्पाहार आदि वितरित किए गए। अग्रवाल संगठन महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका,प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका,समाज सेवी विजय गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे । कपड़े वितरण के पश्चात् बी आर इंटरनेशनल स्कूल धर्मपुर की विजिट की गई।स्कूल के पुखराज अग्रवाल एवं स्कूल के डायरेक्टर के साथ आदिवासी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट एवं शैक्षणिक क्षेत्र के प्रकल्पों के बारे में विचार विमर्श करके कार्य करने की योजना बनाई गई। स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी का स्वागत किया। एवं सभी ने विल्सन हिल एवं वन भ्रमण किया। कार्यक्रम में महिला इकाई की सलाहकार,उषा दारुका,रितु भारूका,कोषाध्यक्ष शैलजा संघई,मंत्री सोनिया जैन आदि सदस्याएं उपस्थित रही।