सूरत। परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा ट्रस्ट एवं श्री राम मंदिर सेवा समिति उधना द्वारा पवित्र सावन माह में रविवार को क्रूज पर विशाल महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि क्रूज हजीरा बंदर से सुबह 6.30 बजे घोघा बन्दर के लिये रवाना हुआ क्रूज में एकावन परिवार के करीब एक सौ सीतेर सदस्य ने बम..बम.... भोले के जयकारों के साथ महारुद्रभिषेक किया।पांच पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक करवाया जलेरी शिवलिंग सिरंगी पूजा की सामग्री की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी अरुण चोकडिका रवि टाटनवाला पंकज गोयल विष्णु अग्रवाल एव कमल टाटनवाला रुद्राभिषेक के यजमान थे दोपहर 3 .00 बजे घोघा से हजीरा तक वापसी यात्रा पीकनीक के रूप में अंतराक्षरी व हाऊसी गेम के
साथ मनाई ।यात्रा में अल्पाहार भोजन एवं फलाहार की व्यवस्था की गई ।यात्रा में अग्र मिलन एवं श्याम प्रचारमंडल व इनकी महिला ईकाई कि सद्स्याओ ने सहयोगी संस्था के रूप में सेवाये दी ज्ञातव्य है कि सूरत में प्रथम बार क्रूज पर महारुद्राभिषेक का आयोजण हुआ।