सूरत।रिंग रोड स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से लाखों रुपये का कपड़ा उधार खरीदी कर पेमेंट न चुकाने वाले पिता पुत्र के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूल राजस्थान के बाड़मेर निवासी हाल मंगलमूर्ति अपार्टमेंट जलाराम सोसायटी विभाग -2मोडल टाउन में रहने वाले जितेंद्रकुमार सोहनलाल सिंघवी रिंग रोड स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में KDS टेक्स फैब के नाम से कपड़े का व्यापार करते है।
उनके पुराने दलाल मयूरभाई ने कपड़ा दलाल भगवान भाई मकरानी के पुत्र पुनीत मकरानी जो आदेश्वर सिल्क मिल्स के नाम से भाना वाला बिल्डिंग कोहिनूर मार्केट के पास सलाबतपुरा में कपड़े का कारोबार करता था से परिचय कराया था।मयूर भाई ने बताया था कि भगवान भाई मार्केट का मार्केट में बड़ा नाम है।सिंधी समाज के अग्रणीय है।भगवान भाई पेमेंट की जबाबदारी ले तो पुनीत की दुकान के साथ ग्रुप की अन्य पार्टी भी जुड़ेगी।व बड़ा मुनाफा होगा।
थोड़े दिन बाद पुनीत ने जितेंद्र की दुकान पर आकर कहा कि उसके पिता का दलाली में बड़ा नाम है।और वो अपने पिताजी के साथ मिलकर मार्केट की प्रतिष्टित व्यापारियों से कपड़ा खरीदी करता है।समय पर पेमेंट चुकाने व मुनाफा करवाने की लुभावनी बाते कर विश्वास संपादित किया।
मयूर भाई के कहने व भगवान भाई के द्वारा पेमेंट की जबाबदारी लेने के बाद पुनीत के दिये आर्डर अनुसार दिनांक 10.02.2023से 14.02.2023 के दौरान अलग अलग बिलो से 7,67,104 रुपये का कपडा 90 से 120 दिन की उधारी में बेचा था।जिसकी एवज में मात्र 10 हजार का पेमेंट चुकाया।बकाया पेमेंट की उघरानी करने पर भगवान भाई ने कहा कि दूसरा नया माल भेजोगे तो पुराना पेमेंट मिलेगा।बार बार उघरानी के लिए फोन नही करना ऐसे जबाब देने लगे।उसके बाद पुनित नए अपनी दुकान को रिंग रोड अम्बाजी मार्केट में शिफ्ट कर दी।पेमेंट की मांग करने पर पुनीत कहने लगा कि पिताजी ने माल लिखाया था,पेमेंट की बात उनसे ही करो वो ही सब काम काज देखते है।उसके बाद दोनों पिता -पुत्र ने जितेंद्र का फोन उठाना व मिलना भी बंद कर दिया।
जितेंद्र ने पिता-पुत्र की शिकायत सलाबतपुरा पुलिस थाने में करने पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले की जांच एएसआई के.सी .डाभी कर रहे है।