सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत. संरक्षण में ली गई दो शाला डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्राथमिक शाला क्रमांक 84 एवं धूमकेतु प्राथमिक शाला क्रमांक 218 इन दोनों स्कूलों में दो वाटर कूलर और नोटबुक वितरित की गई कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा सह मंत्री निधि सेखानी,पूर्व महामंत्री मधु देरासरिया कार्य समिति सदस्य राखी बैद की गरिमामय उपस्थिति रही
मुख्य अतिथि संस्था इंस्पेक्टर हर्षद और नागरिक शिक्षण समिति सदस्य अनुराग कोठारी परामर्शक पूर्वाध्यक्ष पदाधिकारी और कार्यकारिणी बहनों की अच्छी उपस्थिति रही
दोनों स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ती बहन और नीलम बहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूरत मंडल के अध्यक्ष का स्वागत किया
स्कूल की बालिकाओं ने लेजियम से राष्ट्रीय अध्यक्षा का स्वागत किया
नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई
स्कूल के बच्चों ने प्रार्थना गीत गाया मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष चंदा जी भोगर ने स्वागत वक्तव्य में सबका स्वागत किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी डागा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा आपको कभी भी पुस्तक आदि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो आप सूरत महिला मंडल से कह सकते हो
उन्होंने सूरत महिला मंडल की सराहना करते हुए कहा कि आप मौके का फायदा उठाने में कभी चूक नहीं करते
अच्छी संख्या में स्कूल की बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन संयोजिका रेखा ढालावत, मंत्री सुषमा बोथरा और सह संयोजिका सुनिता सुराणा ने किया।आभार ज्ञापन सह संयोजिका डिंपल नाहर ने किया