सूरत।अग्र मिलन एवं अग्र मिलन महिला इकाई द्वारा "हरियाली लाओ पर्यावरण बचाओ" के तहत कल बुधवार 26 जून को शाम 4:00 बजे से अणुव्रत द्वार सिटी लाइट के पास एवं 6:00 बजे श्री श्याम मंदिर वेसू के पास पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। लगभग 1500 पेड़ निशुल्क लोगों को बांटे गए जिसमें सभी लोगो एक-एक पेड़ दिया काफी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की और यह सुझाव दिया कि ऐसे जगह-जगह पेड़ वितरण किए जाएंगे तो लोगों तक पहुंचेंगे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि इसमें सुमन जी गाड़िया का विशेष सहयोग रहा एवं संस्था की सेक्रेटरी लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष संतोष गाड़ियां एवं कोषाध्यक्ष बबीता खेमका एवं संस्था के सभी लोगों ने पेड़ वितरण करने में सहयोग किया