सुरत।गुजरात में जहां स्मार्ट मीटर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है, वहीं सूरत में मानसून के दौरान बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं, सोमवार देर रात शहर के पुनागाम इलाके में सम्राट सोसायटी के निवासी मुख्य कार्यालय पहुंचे बिजली कंपनी ने गद्दों के साथ किया विरोध प्रदर्शन हाय रे हाय हाय के नारे भी लगाये गये।
योगीचौक क्षेत्र में सम्राट सोसायटी के निवासी देर रात गद्दे और तकिए लेकर बड़ी संख्या में दक्षिण गुजरात पावर कंपनी के उपमंडल कार्यालय पहुंचे । ये लोग बिजली कंपनी के दफ्तर में सोना चाहते थे। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचे तो बिजली कंपनी के अधिकारी भाग खड़े हुए।
सोसायटी के निवासियों ने कहा कि हमारी सोसायटी में सिर्फ तीन दिन बिजली दी जाती है। रोजाना रात 9 से 10 बजे तक बिजली गुल रहती है। फिर संदेश भेजा जाता है कि बिजली रात दो या तीन बजे आयेगी।अधिकारी को फोन करते हैं तो कहते हैं हम व्यस्त हैं। कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं देता। ये लोग प्राइवेट कंपनियों से ज्यादा चार्ज करते हैं। लेकिन किसी प्रकार की सुविधा नहीं देता है। इससे जनता की समस्या का समाधान नहीं होता। हर सोसायटी में हर दिन बिजली कटौती होती है।