IMG-LOGO
Share:

अनपूर्णा मार्केट के व्यापारी के साथ 42.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी

IMG

टेक्सटाइल मार्केट में पार्टी पलायन की वारदातो से टेक्सटाइल मार्केट को हर वर्ष करोड़ो रूपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।रिंग रोड अनपूर्णा मार्केट में रोशनी टेक्सटाइल के नाम से कपड़ा व्यापार करने वाले रुस्तमपुरा के व्यापारी को विश्वास में लेकर गज्जर चेम्बर के कीर्तन क्रिएशन के भागीदारों ने दलाल के साथ मिलकर ग्रे कपड़े का माल खरीदी करके  बकाया 42.70लाख रुपये का पेमेंट नही चुकाया।पेमेंट की मांग करने पर जान से मारने की धमकी दिया और दुकान बंद कर फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रिंग रोड अनपूर्णा मार्केट की दुकान न.यू-509 में रोशनी टेक्सटाइल के मालिक होशेदर बहादुर कावसजी दलाल (नि:मलेश्वर स्ट्रीट रुस्तमपुरा) के पास से गत दिनांक 17 मई 2023 से 3 नवंबर 2023 के दौरान कपड़ा दलाल ऋषिकेश कन्हैयालाल बोधनवाला (नि:श्याम एनक्लेव टाउनशिप के पास वांकला जाहँगीरबाद)के मार्फ़त रिंग रोड गोल्डन पोइन्ट गज्जर चेम्बर में कीर्तन क्रिएशन के मालिक प्रवीण रामचंद्र मघरानी और संजय ठाकरसी अहमदाबादी ने 56,69,747 रुपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था।आरोपियों ने होशेदर को विश्वास में लेकर शुरुआत में टुकड़ो टुकड़ों में 13,98,812 रुपये का पेमेंट चुकाने के बाद बकाया रहा 42,70,935 रुपये की उघरानी के लिए कीर्तन क्रिएशन के भागीदारो और दलाल को फोन करने पर बहाने बनाने लगे बोले हाल में पेमेंट की व्यवस्था नही है कहते हुवे गाली गलौच कर कहा कि तुम्हारे को कोई पेमेंट देना नही,तुमको जो करना है वो करो।अगली बात दुकान के पास दिखे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।ऐसी धमकी देकर फोन और दुकान बंद कर फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।व्यापारी होशेदर बहादुर कावसजी दलाल ने ग्रे कपड़े का लेना रुपया 42.70लाख की उघराणी के लिए कपड़ा दलाल ऋषिकेश कन्हैयालाल बोधनवाला को फोन करने पर वो गुस्सा हो गया और बोला कि मुझे हैरान परेशान करोगें तो मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor