IMG-LOGO
Share:

मिलेनियम मार्केट 2 के व्यापारियों ने मार्केट खुलवाने के लिए खोला मोर्चा

IMG

सैकड़ो व्यापारी व कर्मचारियों ने मार्केट के बाहर किया प्रदर्शन,

सूरत।राजकोट गेम जोन अग्निकांड को लेकर सूरत मनपा प्रशासन ने पिछले 20.25 दिनों से टेक्सटाईल मार्केट समेत स्कूल,गेम जोन होटल आदि पर सीलिंग की कार्यवाही की है।टेक्सटाईल मार्केट में बीयूसी औऱ फायर सेफ्टी के अभाव वाले करीब 17.18मार्केटों को सील किया गया था।10.12 दिन हो जाने के बाद मार्केट न खुलने पर व्यापारियों ने मिलेनियम मार्केट के बाहर प्रदर्शन व चक्का जाम किया था।उसके बाद मनपा आयुक्त ने बीयूसी या फायर सेफ्टी का सोगंधनामा लेकर 14 मार्केटों को खोलने की अनुमति दी थी।फायर सेफ्टी अथवा बीयूसी को लेकर हीरा पन्ना मार्केट,श्री हरि मार्केट, श्री ओम मार्केट व कुबेर जी पार्क को खोलने की अनुमति नही दी।वही मिलेनियम 2 और श्री ओम मार्केट को पुनः सील कर दिया।मार्केट खोलने को लेकर मार्केट की संस्था,मार्केट एसोसिएशन व व्यापारी अग्रणियों के प्रयासों के बाद मार्केट नही खुलने पर मंगलवार को मिलेनियम 2 के मार्केट के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा।सुबह सुबह सैकड़ो व्यापारियों ने मार्केट के बाहर पहुँचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुवे व्यापारियों ने कहा कि पिछले 11 दिनों से मार्केट बन्द रहने से व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।600 व्यापारियों के मार्केट में काम करने वाले स्टाफ और श्रमिक बेरोजगार हो गए है।व्यापारियों का जनवरी फरवरी मार्च में MSME औऱ अप्रेल व मई  में चुनावो को लेकर व्यापार मंदा रहा था।जून में अच्छे व्यापार चलाने की उम्मीद थी।जो मार्केट सील होने से ठप्प हो गया।मंगलवार को व्यापारियों ने बिल्डर व मनपा प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि हम व्यापारियों की क्या गलती है।हम सरकारी टेक्स,बेरा बिल,लाइट बिल,दुकानों का भाड़ा भरते है।मार्केट 11 दिनों से सील होने से उनका करोड़ो रूपये का व्यापार ठप्प हुआ है। सलाबतपुरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मीयो ने व्यापारियों को शांत किया।स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी मनपा के चैयरमेन एवं स्थानीय पार्षद  विजय चौमाल ने मौके पर पहुँच कर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आगामी दो दिन में उनकी समस्या का समाधान कर मार्केट खुलवा देंगे।व्यापारियों ने आश्वसान को मानकर अपना प्रदर्शन  खत्म किया।व्यापारियों ने कहा कि दो दिन में मार्केट नही खुला तो फिर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।कपड़ा व्यापारी अशोक बच्छावत ने बताया कि 11 दिन से मार्केट बन्द है मार्केट कब खुलेगा,इसकी भी कोई सही जानकारी नही मिल रही है।मार्केट के व्यापारियों का सब्र टूटने से सभी एकत्र हुवे है।मार्केट सील होने का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है।व्यापारी,कर्मचारी श्रमिको के साथ मार्केट में अन्य काम करने वाले लोग प्रभावित हुवे है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor