IMG-LOGO
Share:

पढ़ाई को कभी बोझ नही समझे-आईएएस पवन प्रजापति

IMG

सूरत राजस्थान प्रजापति समाज रजि.सूरत द्वारा नरेंद्र पंचासरा भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान के छोटे गांव सोमना के आईएएस पवन प्रजापत ने राजस्थान प्रजापति के छात्रों को अपना मार्गदर्शन दिया। मीडिया प्रभारी विनोद प्रजापति ने बताया कि प्रजापत समाज के नव चयनित आईएएस पवन कुमार प्रजापत के प्रथम बार सूरत आगमन पर समाज की ओर से उनका साफा व मोमेंटो माल्यापर्ण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

उसके बाद आईएएस पवन कुमार ने समाज के युवाओं छात्र छात्राओं को मोटिवेशन करते हुए बताया कि पढ़ाई को बोझ की तरह नही करनी चाहिए एक शौक की तरह करो।उन्होंने ने कहा कि ताकि आप आगे बढ़ने में सक्षम हो सके व हमारे समाज में संसाधन की कमी होने के कारण शिक्षा ही हमे आगे बढा सकती है।  प्रजापति ने कहा की विपरित परिस्थितियों में भी हमे संघर्ष करके ही हम सफलता हासिल कर सकेंगे।पूर्ण अनुशासन एवं संयम के साथ मेहनत करते हुए जो बालक बालिकाएं एकाग्रता से अध्ययन करते हैं वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होते हैं। 
समाज के अध्यक्ष मनोज भाई घोड़ेला,भगवानराम लिंबा,मांगीलाल प्रजापति,लक्ष्मी नारायण सीमार,गणेश रवा ड़िया,कैलाश किरोड़ीवाल, लक्ष्मण भोभरिया,अमराराम मालविया ,लक्ष्मी नारायण उजीवल जी,रामचंद्र प्रजापति,नवरत्न  प्रजापति,सीताराम प्रजापत,नाथू जी प्रजापति,गोविंद प्रजापति,रामलाल प्रजापति, सुखाराम प्रजापति,विनोद प्रजापति,संजय प्रजापति और मंच संचालक प्रकाश प्रजापति ने किया था ,समाज के समस्त कार्यकर्ता भामाशाह मौजूद रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor