संकल्प पुस्तिका विमोचन
सूरत।साध्वी श्री त्रिशलाकुमारी जी ठाणा 6 के सानिध्य में पुण्यभूमि प्रांगण में तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा 51 संकल्प पुस्तिका विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ पुण्य भूमि की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुआ
अध्यक्षा श्रीमती चंदा भोगर ने स्वागत वक्तव्य दिया ।
साध्वी श्री कल्प यशाजी ने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि गुरुदेव की अगवानी करने हेतु त्याग और तपस्या से स्वागत करना है ।अच्छे धर्म के साथ अच्छे गुरु का मिलना सौभाग्य की बात है और अच्छे गुरु के साथ उनके सानिध्य का मिलना तो परम सौभाग्य की बात है ।
आपने फ़रमाया त्याग का अपना महत्व होता है ।त्याग जीवन का सुरक्षा कवच है । पाँच तिथियो में भी जमीकंद एवं हरियाली आदि न खाने के लिये भी आपने विशेष प्रेरणा प्रदान की।श्रद्धेया साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी ने अपने प्रेरणा पाथेय में फरमाया कि जिस प्रकार भोजन में नमक ना हो तो बेकार है ,गाड़ी में ब्रेक ना हो तो बेकार मंदिर में मूर्ति ना हो तो बेकार है ,उसी प्रकार जीवन में त्याग ना हो तो जीवन बेकार है । त्याग करने से संस्कार पुष्ट होते हैं ।गुरुदेव फरमाते हैं जीवन में प्रशस्ति नहीं प्रयोग होने चाहिए।
संकल्प पुस्तिका के बारे में भी आपने धर्मानुरागी भाई बहनों को अवगत करवाया एवं ज्यादा से ज्यादा त्याग एवं तपस्या करने की प्रेरणा प्रदान की ।
संकल्प पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह मंत्री श्रीमती निधि सेखानी,सूरत तेरापंथ महिला मंडल की परामर्शिका बहनें पूर्वाध्यक्ष बहनें प्रायोजिका बहने श्रीमती जयंती सिंघी एवं श्रीमती नेहा सिंघी, संयोजिका एवं सहसंयोजिका बहनों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजिका श्रीमति ज्योति पटावरी ने किया एवं आभार ज्ञापन श्रीमति रीतू बैद ने किया।