IMG-LOGO
Share:

धोखा धड़ी से हो रहे हैं व्यापारी लगातार परेशान रघुकुल समाधान कमिटी से हो रहा हैं समाधान

IMG

सूरत।शनिवार को रघुकुल समाधान कमिटी की आज 12 वी मीटिंग संपन्न हुई।मीटिंग में  मुख्य रूप से धोखा धड़ी के केस सामने आए जिसमे  नए नए तारीके से हो रही ठगी की जानकारी मिली। इस संदर्भ में 12 व्यापारी ने 38 पार्टी के खिलाफ 98,00,487 रुपए के केस दर्ज करवाये।

मीटिंग में उपस्थित एडवोकेट हेमल भगत ने  व्यापार में किस प्रकार की धोखा धड़ी नए नए तरीके से हो रही हैं उससे अवगत कराया। रघुकुल समाधान कमिटी के द्वारा कुछ व्यापारी के नाम अनाउंस किए गए। जिनमें काफी सारे रघुकुल मार्केट और मिलेनियम 2 मार्केट के व्यापारियों के पेमेंट बकाया थे।अनाउंस किये नामो को सुनकर कई व्यापारी  तुरंत कमिटी के पास अपना मैटर लेके पहुंचे।
अनाउंस करते ही एक ही पार्टी का एक करोड़ का मैटर सामने आ गया जिसकी सुनवाई अब बुधवार को होगी।

पिछले 12 हफ्ते की मीटिंग के द्वारान 3 करोड़ 47 लाख 488 रुपए की रकम व्यापारी भाईयो को रिकवरी कर दिलाई गई।ये लगभग 69% के ऊपर की रकम हैं और बाकी व्यापारियो  पर लीगल नोटिस की कार्यवाही शुरू हैं।

इस मीटिंग में एडवोकेट हेमल भगत , एडवोकेट राकेश मौर्य,एडवोकेट सचिन घुगे और एडवोकेट गीता सोलंकी उपस्थित रहकर केसों पर कार्यवाही को बढ़ाया।

 समाधान कमिटी के अध्यक्ष श्रवण मंगोटिया ,संतोष अग्रवाल , राजीव ओमर और व्यापारी संजय जैन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor