सूरत।श्री माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में श्री आदर्श योगेश्वर गौशाला के लिए गौ सेवार्थ श्री राम कथा महोत्सब नारायण मठ सन्यास आश्रम द्वारा आयोजित कथा के अष्टम दिवस में भरत चरित्र प्रंसग सुनाया। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि आज व्यासपीठ से मदन मोहन जी महाराज ने कथा प्रसंग में बताया कि वर्तमान समय में भरत चरित्र की बहुत बड़ी प्रासांगिकता है। स्वार्थ के कारण आज भाई-भाई जमीन जायदाद के लिए दुश्मन जैसा व्यवहार करते हैं, वहीं भरत चरित्र में त्याग,संयम, धैर्य, मर्यादा ओर ईश्वर प्रेम भरत चरित्र का दूसरा उदाहरण है।।उन्होंने बहुत ही सुन्दर रूप से भरत चरित्र का भावविभोर भरा प्रंसग सुनाया जिसे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होकर अपने आंसु रोक नहीं पाए।
आयोजक माहेश्वरी सत्संग समिति के कन्हैया लाल कल ने बताया कि आज की कथा में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल, समाज अग्रणी राजू खण्डेलवाल,सिटी माहेश्वरी सभा अध्यक्ष तुलसी राम हेड़ा, ओमप्रकाश देवपुरा, राम सहाय सोनी, राजकुमार सोडानी,राजू झंवर सहित समाज के कई सम्मानित अतिथियों ने महाराज से आशीर्वाद लिया। कथा व्यवस्थापक मुकेश कोठारी ने बताया कि आज कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसमें सभी भक्त आंमत्रित है।