IMG-LOGO
Share:

स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो-2024' का हुआ समापन

IMG

छात्रों को मिले केरियर के नए अवसर

यह मंच छात्रों को मजबूत करियर विकल्प के लिए सही शिक्षण संस्थानों से सीधे जोड़ने में बहुत उपयोगी साबित हुआ।

दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित स्मार्ट एजुकेशन एक्सपी-2024 का आज समापन हुआ। 17 से 19 मई तक आयोजित इस एक्सपो में 3 हजार से अधिक छात्रों,अभिभावकों और पेशेवरों ने भाग लिया। यह एक्सपी छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन मंच रहा। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी, विद्यापीठ यूनिवर्सिटी,ओरो यूनिवर्सिटी,द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया सहित कई शिक्षण संस्थानों ने इस एक्सपो में भाग लिया।पैथा अऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश बधासिया ने कहा कि इस एक्सपो का आयोजन छात्रों को विभिन्न शिक्षण विकल्पों और करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया था। छात्रों और अभिभावकों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के स्टॉल्स पर जाकर जानकारी प्राप्त की। एक्सपो में भाग लेने वाले कुछ अभिभावकों ने कहा कि यह मंच छारों को सही शिक्षण संस्थानों से जोड़ने और करियर के बेहतरीन विकल्प चुनने में मददगार रहा। इस एक्सपों ने सूरत के विभित शिक्षण संस्थानों के लिए फ्रेंचाइजी और नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान किए।

दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का यह पहला प्रयास शिक्षा जगत की एक मंच पर लाने में काफी हद तक सफल रहा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor