सूरत।चोरी के आरोप में 11 वर्ष से फरार आरोपी को वराछा पुलिस ने मारुति चौक वराछा से हिरासत में लिया हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वराछा पुलिस में दर्ज घर मे चोरी करने का आरोपी कमलेश उर्फ खंगाराम अजबाजी चौधरी मारुति चौक वराछा में खड़ा है।पुलिस ने हकीकत की जांच करने में पता चला कि 11 वर्ष पूर्व पूणा बॉम्बे मार्केट पर स्थित मेडिकल स्टोर के शटर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर दुकान के ड्रावर में रखी नगदी चोरी कर फरार हो गया था।
वराछा पुकिस सर्वलेन्स स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान 11 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़कर सराहनीय कार्य किया है।