पालघर।जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा निर्देशानुसार तेरापंथी सभा पालघर की साधारण सभा दि 12 मई 24 को रविवार रात्री 8:30 बजे तेरापंथ भवन में आयोजीत की गयी। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मंगलाचरण शांतिलाल जी सिंघवी द्वारा किया गया।
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा अध्यक्ष देवीलाल सिंघवी ने किया। सभी का स्वागत करते हुए देविलाल जी सिंघवी ने सभी के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मंत्री पारस सिंघवी ने पूरे कार्यकाल में हुए कार्यक्रमो की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष विजयजी चपलोत ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।उसके बाद सभा अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की निरस्त की घोषणा की। जिसके बाद चुनाव अधिकारी शांतिलाल जी सिंघवी बताया अध्यक्ष हेतु 3 आवेदन प्राप्त हुए। नरेश राठोड़,देवीलाल जी सिंघवी इन दोनों ने अपने आवेदन वापस लिए। जिसमे चतुर जी तलेसरा के नाम का आवेदन रहा। चुनाव अधिकारी शांतिलाल सिंघवी, सह चुनाव अधिकारी राकेश श्रीश्रीमाल द्वारा चतुर तलेसरा के नाम की घोषणा की। पूरे सदन में ॐ अर्हम की ध्वनि से अनुमोदना की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चतुर तलेसरा ने जताए हुए विश्वास के प्रति सभी आभार व्यक्त किया। महिला मंडल अध्यक्षा संगीता चपलोत,मंत्री रंजना तलेसरा,सभा उपाध्यक्ष दिनेश राठोड़, ज्ञानशाला प्रभारी राकेश श्रीश्रीमाल, मुख्य प्रशिक्षिका संगम बदामिया आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन सभा मंत्री पारस जी सिंघवी ने किया। समाचार प्रदाता दिनेश राठोड़।