सूरत।शनिवार को रघुकुल समाधान कमिटी की बैठक का आयोजन रघुकुल मार्केट बोर्ड रूम में किया गया।बैठक में व्यापार की प्रगति और व्यापारियों के बकाया पेमेंट की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में सीए अनुराग अगरवल ने व्यापार प्रगति के लिए विशेष रूप से बताया।व्यापारी और एजेंट की डेटा का विश्लेषण कर अपने व्यापार को सुरक्षित और बढ़ा सकते है।साथ ही नए प्रावधानों से अवगत कराया।
मीटिंग में एडवोकेट सचिन घुगे ने बताया कि व्यापार में सावधानी बरते।चेक रिटर्न और पुलिस फरियाद किस स्थिति में क्या करना चाहिए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ज्ञात रहे है कि रघुकुल समाधान कमेटी द्वारा शिकायत के आधार पर दोषी व्यापारी से फोन द्वारा सम्पर्क कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाता है।
कमेटी द्वारा अभी तक 69 प्रतिशत व्यापारियों की शिकायतों के समाधान की एवज में 1करोड़ 83 लाख478 रुपये वसूली करवाये गए है।कुछ केस एडवोकेट राकेश मौर्य संभाल रहे है।मीटिंग में एडवोकेट गीता सोलंकी उपस्थित रही।
बैठक में रघुकुल समाधन कमेटी के संतोष अग्रवाल, राजीव ओमर,अशोक सिंघल,और दुर्गेश टिबड़ेवाल समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।