IMG-LOGO
Share:

गारमेंट व्यापारियों की समस्या और चुनौतियो से निपटने के लिए बना है गारमेंट व्यापार संगठन:दिनेश जैन

IMG

आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में स्नेह मिलन का आयोजन

सूरत।गारमेंट व्यापार की समस्या और चुनोतियों से निपटने के लिए रविवार दिनांक 05.05.2024  को आई माता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में सूरत गारमेंट व्यापार संगठन के स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में गारमेंट व्यापारी उपस्थित रहे।गारमेंट व्यापार संघ के प्रेम गोठी ने बताया कि ये संगठन 15 मेंबर से शुरू हुआ हाल में इस एसोसिएशन में 600 मेंबर जुड़े है।मार्केट में चीटिंग से पीड़ित व्यापारियों की मदद के लिए संगठन का गठन किया, जिसमे में 1 वर्ष में तकरीबन 200 पेमेंट की शिकायते आई जिसमे से करीबन 130 शिकायतों का समाधान संगठन के सहयोग से आपसी बातचीत में हुआ।संगठन का गठन पैसो की डूबत रोकने के लिए किया गया है।किसी अन्य व्यापारी,एजेंट अथवा संस्थाओ के विरुद्ध नही।
स्नेह मिलन में उपस्थित इको सेल के एसीपी जी.ए.सरवैया ने बैठक को संबोंधित करते हुवे कहा कि व्यापार मार्केट के तय नियमो के अनुसार करे।व्यापार में लेनदार के एक दो व्यवहार का पता चलने के बाद सावधान रहें पुलिस चीटिंग के खिलाफ कार्यवाही के लिए हर समय तैयार है। पुलिस को घटना की सच्ची जानकारी दे।कोई व्यापारी गलत कर रहा है।पता चलने पर उससे कोई काम न करे।साथ ही संस्थाओ का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि को उसकी जानकारी करावे।कोई व्यापारी कम भावो में कपड़ा बेच रहा है तो ये समझ ले वो गबन करने वाला है।बिना जीएसटी बिलो के व्यापार करने वाला व्यापारी भी गलत का साथ दे रहा है।संस्थाओ के पास डेटा सुरक्षित का सॉफ्टवेयर होना चाहिए,उधार देने की लिमिट हो,एजेंट और व्यापारियों का डेटा रखना चाहिए।विश्वासघात और धोखाधड़ी रोकने के लिए अपनी मर्यादा तय करना चाहिए।पुलिस हमेशा व्यापारियों का साथ देने को तैयार है।

कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे:पीआई रबारी
सलाबतपुरा पीआई बीआर रबारी ने कहा कि व्यापारी यदि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।उन्होंने कहा कि नई फोस्टा के आने के बाद सलाबतपुरा में शिकायते आना कम हो गया ,पुलिस का काम आधा रह गया है।कानपुर की पार्टी का उदाहरण देते हुवे रबारी ने कहा कि कानपुर के एसोसिएशन के सहयोग से काम आसानी से हो गया।अन्य कपड़ा मंडियों की संस्थाओ को भी जोड़ना चाहिए।ताकि वहाँ की संस्था से संपर्क से ही रुका हुआ पेमेंट मिल जाये।कोई भी व्यापारिक संस्था को सफल बनाने के लिए सबका साथ देते हुआ डेटा जमा कराना चाहिए।ताकि पुलिस को भी काम करने आसानी हो,आरोपी तक आसानी से पहुँचा जा सके।व्यापारी खुद को जिसकी नियति में खोट हो पता चल सकता है।व्यापार में मुख्य मध्यस्थ एजेंट होता है।एजेंट के साथ व्यापारी का भी खुद सत्यापन करे।।संगठित बने ।किसी गलत आदमी का मार्केट में रिफरेंस न दे।

सेटिंग व सेटलमेंट कराने वालों का प्रर्दाफ़ाश करेंगे:कैलाश हकीम
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम ने कहा कि फोस्टा के 17 संकल्पो को लेकर आगे बढ़ रहे है।जिसमे सूरत कपड़ा उद्योग का नाम विश्व पटल पर हो,चीटर मुख्य व्यापार और फोस्टा का अपना भवन हो।उन्होंने कहा कि फोस्टा का काम पेमेंट वसूली करवाना नही है।फोस्टा का काम व्यापार डवलप करना, व्यापार के नीति नियम बनाने,व्यापारी के डेटा उपलब्ध करवाना और सरकार व व्यापारियों के बीच ब्रिज का काम करना,सरकार की पॉलिसियों को व्यापारियों तक पहुचाना।उन्होंने कहा पहले मार्केट असंगठित तरीके से चलता था।जबसे हमने काम हाथ में लिया है।सूरत के व्यापारियों का 70.80करोड़ रुपये वसूल करवाए है।इसके लिए फोस्टा की टीम लगी है।जिसका व्यापारी से कोई शुल्क नही लिया जाता।उन्होंने कहा कि मार्केट में छोटे 2 व्यापारियों से पैसा लेकर उनके पैसे वसूल करवाने का झांसा देने वाले तथाकथित लोगो के कच्चे चिट्ठे खोल देंगे।उन्हें चेतावनी देते हुवे कहा कि वो अपनी वसूली की दुकानें बंद कर दे।साथ कहा कि एजेंट के साथ कोई इंसिडेंट हो जाय तो व्यापारी मिल बैठकर समाधान करें।ट्रांसपोर्ट में माल इंसोरेंस करके भेजे।किसी भी व्यापारी को माल भेजने से पहले उसका डोकोमेंट जरूर ले।और संगठन की बाते बाहर न करे स्क्रीन शॉट न भेजे।वीवर मिल व पैकिंग वालो का पेमेंट न करने वाले व्यापारी को संगठन से बाहर कर दे फोस्टा का काम लड़ना या पुलिस फरियाद करना नहीं है।व्यापार में सामंजस्य बिठाना व्यवहार बढ़ाना है।व्यापार बढ़ाना है।अपने अनुभव बताते हुवे हकीम ने कहा कि फोस्टा में हजारों शिकायते आई है जिसमे ज्यादातर 2 करोड़ से 15 करोड़ के सेल वालो की है।बड़े व्यापारियों की शिकायतें कम आई है।इसके लिए चिंतन करना होगा।छोटे व्यापारी का पैसा डूबने का कारण सिस्टम की कमी है।व्यापारी व एजेंट का सही रिफरेंस नही लेना,चेक के लालच में माल भेज देना आदि लालच में पैसा डूबता है।सभी अपना रजिस्ट्रेशन फोस्टा में करावे उसके बाद पैसा आने वाले दिनों में पैसा कम डूबेगा।उन्होंने कहा कि आपने एजेंट व व्यापारी के डेटा का सत्यापन करके माल भेजा है तो फोस्टा आपका पैसा डूबने नही देगी।हालांकि पैसा रिकवरी कराने की गारंटी तो नही लेती लेकिन गलत मानसिकता के लोगों को सलाखों के पीछे कराने की गारंटी लेता हूँ।व्यापारीबांग्लादेश में बढ़ रहे गारमेंट उद्योग का जायजा लेने 20 व्यापारियों के साथ बांग्लादेश दौरे की बात भी रखी।एजेंट, वीवर,मिल,एम्ब्रायडरी वालो के डेटा रखने में जोर दिया।फोस्टा के अनुरोध पर आर्थिक अपराधियो को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन हुआ।जिसने अपराध कर भागे 9 अपराधियो को पकड़ा है।
बैठक के दौरान उत्तरप्रदेश के मंत्री सुनील वर्मा पधारे जिनका स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के गरीब श्रमिको को रोजगार देने वाले  सूरत के व्यापारियों को धन्यवाद देता हूँ।आपके दिए भरोसे की गारंटी मेरठ ही नही पूरे उत्तरप्रदेश में काम पड़े आपके सहयोग की गारंटी लेता हूं।हमे नीतिगत व्यापार करना चाहिए।
संस्था के प्रमुख दिनेश जैन ने कहा कि व्यापार में एजेंट अपना दायित्व नही निभाएंगे तो कार्यवाही होगी।ट्रांसपोर्टर्स से निवेदन किया कि गलत व्यापारियों का माल बुक न करे।जो व्यापारी संस्था के सदस्य नही बने है वो फार्म भरकर सदस्य बने।
डी अमरलाल एजेंसी के राजेश भाई ने कहा कि पार्टी में एजेंट के मार्फ़त पेमेंट फस जाने की स्थिति में व्यापारी एजेंट का साथ दे।सहयोग करे।कानूनी कार्यवाही एजेंट के साथ मिलकर करे और एजेंट व्यापारी का पूरा साथ दे।स्नेह मिलन में फोस्टा से हंसराज जैन,महेंद्रसिंह भायल,शिवलाल पारीक,शैलेश जैन,नवलेश गोयल एडवोकेट,सीए राहुल अग्रवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।बैठक का कुशल संचालन फोस्टा के डायरेक्टर कैलाश वढेरा ने किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor