सूरत।सूरत मर्केंटाइल एसोशिएशन की 168 वी साप्ताहिक मीटिंग आयोजित हुई जिसमे की सभी कोर कमेटी के मेंबर उपस्थित रहे हैं।व्यापारिक पेमेंट संबंधित 27 व्यापारिक मामले सामने आए।पुराने मामले को भी सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते में काफी सारे मामले का निवाकरण किया गया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट निलकंठ बारोट सूरत सिटी एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी मामलों को देखते हुए उन पेमेंट न होने की स्थिति में कई सारी बारीकी व सावधानी से अवगत कराया। किस तरह नोटिस भेजने चाहिए जिससे की आपका केस मजबूत हो सके।
पार्षद श्रीमति रश्मि साबू ने कहा कि देश में सूरत ऐसा पहली सिटी हैं जहां 10 बड़े मेगा प्रोजेक्ट चल रहे है।सूरत महानगर पालिका द्वारा और SMC व केंद्र की तमाम सारी योजनाएं की जानकारी दी जिससे लोगो का लाभ हो।
संजय अग्रवाल आर्ट डेकोर के डायरेक्टर ने बताया कि हमारा व्यापार 26 राज्यो में फैला हुआ जिसमे व्यापार में सावधानी के साथ साथ व्यापार कैसे आगे बढ़ाए इसकी जानकारी दी गई।
मीटिंग के दौरान अशोक गोयल, राजीव ओमर,अशोक बाजारी,दुर्गेश टिबरेवाल,मनोज अग्रवाल,राम किशोर ,हेमंत गोयल और अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित थे।