सूरत।दिनांक 27.04.2024 शनिवार को मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे 17 नए आवेदन आए।कमेटी द्वारा आवेदन पर कार्य किया जिसमे कुछ आवेदनों का तुरंत समाधान हो गया। बैठक में निर्णय हुआ की टेक्सटाइल मार्केट में बाहर की जो पार्टियां बकाया पेमेंट देने में आनाकानी कर रही है।साथ में पेमेंट वसूल करवाने में जो एजेंट सहयोग नहीं कर रहा है।उन व्यापारी और एजेंट की सूची बनाई जा रही है।जिसे 2.3दिनों में सार्वजनिक जारी कर दी जाएगी।
बैठक में कमिटी मेंबर कमलेश जैन, भाविन,विकास देसाई,संतोष देसाई,हरीश देसाई आदि मौजूद रहे ।