अहमदाबाद।दिनांक 26 अप्रैल 2024: सिवाना युथ फेडरेशन ने आज 80 वर्षीय मुमुक्षु भिकी बहन का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया।
भिकी बहन का जन्म 1944 में हुआ था और वे पिछले करीबन 50 वर्षों से अधिक समय से गिरधर नगर जैन मंदिर में पूजा सेवा व वहा पर आने साधु भगवंतो की वैयावच्च का लाभ ले रही है। भिकी बहन की शुरु से से ही धार्मिक क्रियाओ मे रुचि रही है । उनके संस्कारो की बदौलत उनकी पुत्री ने करीबन 33 वर्ष पूर्व संयम जीवन अंगीकार किया है। आज भिकी बहन भी अपनी सभी पारिवारिक जिम्मेदारिओ से निवृत हो कर संयम जीवन अंगीकार कर रही है ।
सिवाना युथ फेडरेशन ने भिकी बहन के समर्पण और सेवा व उत्कृष्ठ संयम जीवन के लिए उन्हें सम्मान व शुभकामनाये दी। सन्मान के समय सिवाना युथ फेडरेशन के सचिव मोहित मेहता, कोषाध्यक्ष पीयूष धोका, रोहन बागरेचा आदि उपस्तिथ थे । भिकी बहन द्वारा 27अप्रैल को वर्षीदान जसूद बाई चौक गिरधर नगर मे होगा व दीक्षा 28 अप्रैल को उस्मानपुरा मे होगी ।