सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में शुक्रवार को शाम तीन बजे से "तेरे ही गुण गायें भवानी" भजन संध्या का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में किया गया। कार्यक्रम में सुरभि बिरजुका द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। फूलों से शृंगारित माँ के दरबार के समक्ष महिला शाखा के सदस्यों ने नाच-गाकर चुनरी उत्सव मनाया। इस मौक़े पर महिला शाखा की अध्यक्षा शालिनी कानोड़िया, सोनिया, दीपाली, सीमा, सरोज, आरती सहित अनेकों महिलाएँ उपस्थित रहीं।