राष्ट्रसंत प. पू. आचार्य श्री चन्द्रान्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. के चातुर्मास प्रवेश निमित्त
मुंबई। श्री नाकोडा दर्शन चातुर्मास समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रसंत प.पू. आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरिश्वरजी म.सा. का आगामी चातुर्मास 2024, श्री नाकोडा जी तीर्थ (मेवानगर) राजस्थान मे होने जा रहा है। पूज्य गुरूदेव श्री जी का नाकोडा जी में चातुर्मास प्रवेश 19 जुलाई 2024 को होगा।
इस पावन मंगलवेला के साक्षी बनने के लिए सभी गुरू भक्तो के लिए नाकोडा दर्शन परिवार विशेष पहल करते हुए दिनांक 18 जुलाई 2024 को मुम्बई से नाकोडा जी एवं 19 जुलाई को पुनः नाकोडा जी से मुम्बई के लिए विशेष "नाकोडा दर्शन एक्सप्रेस" ट्रेन की व्यवस्था करने जा रहे हैं।
श्री नाकोडा धाम के अध्यक्ष कांतिलाल शाह के अनुसार,समस्त गुरू भक्तों से निवेदन किया गया है कि वो प्रवेश निमित अपनी ट्रेन की बुकिंग किसी अन्य ट्रेन मे नहीं करावे। श्री नाकोडा दर्शन परिवार समस्त गुरुभक्तों को अतिशीघ्र पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जो भी पुण्यशाली गुरू भक्त चातुर्मास प्रवेश निमित इस यात्रा के लाभार्थी बनकर गुरू भक्ति करना चाहते हो, वो सादर आमंत्रित हैं।