एनसीसी के लिए पिता द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लाने से उठाई ऐसा कदम
सूरत।गोडादरा में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा एनसीसी कैंप में जा रही थी, इस लिए फिटनेस सर्टिफिकेट में डॉक्टर के हस्ताक्षर बाकी रह गए। पिता सर्टिफिकेट नहीं चला रहे थे इस लिए यह कदम उठाने की बात पुलिस कह रही है।
मूल रूप से राजस्थान के सिरोही के निवासी और हाल में गोडादरा क्षेत्र की विनायक सोसायटी में रहने वाले भरतभाई पुरोहित के तीन बच्चों में से एक 14 वर्षीय वंदना पिपलोद क्षेत्र के लांसर आर्मी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रही थी। वह एनसीसी से भी जुड़ी हुई थी। इस लिए उसे अपना फिटनेस सर्टिफिकेट स्कूल में जमा करना था। जिसके तहत पिता भरतभाई को सर्टिफिकेट में डॉक्टर के हस्ताक्षर करवाना बाकी रह गया था। इस बात से वंदना अपने पिता से नाराज हो गई और उसके पिता ने उसे डांट दिया। इसी बीच वंदना ने घर की छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा बांधकर फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की आगे की जांच गोडादरा पुलिस कर रही है।