सूरत।मंगोब सनिया माहेश्वरी सभा की वार्षिक सामान्य सभा आयोजित की गई ।सभा के दौरान अध्यक्ष चैनसुख झंवर ने सभा के कार्यक्रम की जानकारी दी और सचिव सुनील बाहेती ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल ने सालाना लेखा जोखा सभा मे रखा। जो ध्वनि मत से पास हुआ। इस दौरान सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज,सचिव अतिन बाहेती,संघठन मंत्री मुरली लाहोटी,विजय भटर,नारायण पेड़ीवाल,महेश खटोड,विष्णु राठी के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदयस मौजूद थे। अंत मे अध्य्क्ष ने सभी का आभार प्रगट किया।