महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा सूरत द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन दिनांक 07.04.20240रविवार को कामरेज गलतेश्वर स्थित सेवणी गांव के RRR मोदी फार्म हाउस में रखा गया।जिसमें संस्था के वीर और विराओ ने परिवार के साथ रविवार की पूर्व संध्या में रात्रि कालीन प्रवास फार्म हाउस में किया।रात्रि प्रवास के दौरान अनेक प्रकार के कार्यकम हुवे।रविवार को सुबह वीर विराओ ने एक साथ प्रार्थना और अल्पाहार के तरणताल में बच्चो के साथ नहाने का लुत्फ उठाया।दोपहर में संस्था की बैठक में रोकड़पाल वीर अशोक बोहरा ने पूरे साल का लेखा प्रस्तुत किया।सचिव वीर हरीश जैन ने संस्था के साल भर के कार्यक्रमो की जानकारी दी तथा संस्था के सभी सेवा कार्यो के आयोजन में सभी को अपनी जिम्मेदारी और समय देने का आग्रह किया।अध्यक्ष गणपत भंसाली ने सभी को धन्यवाद देते हुबे आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि सभी वीर विराओ की सक्रियता के कारण मॉडल टाउन शाखा सभी महावीर इंटरनेशनल शाखाओं में विख्यात है।सभी वीर-विराओ ने संस्था के प्रति अपनी जिम्मेदारी और विचार रखे।