फ़ोस्टा ने परिपत्र जारी कर सभी मार्केट बन्द रखने की घोषणा
सूरत।फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) ने परिपत्र जारी कर दिनांक 17 अप्रेल बुधवार को रामनवमी के पावन पर्व पर सभी मार्केट बंद रखने की घोषणा की है।फोस्टा द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तरह रामनवमी को मार्केट चालू रखकर धूमधाम से मनाने का विचात किया गया था।लेकिन सभी की भगवान राम के प्रति आस्था व भावना को देखते हुवे फ़ोस्टा ने राम नवमी दिनांक 17 अप्रेल बुधवार को मार्केट बंद रखने की घोषणा की है।
राम नवमी को मार्केट की छुट्टी रखने की मांग वर्षो से की जा रही है।छुट्टी के संदर्भ में कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ,संगठनों और व्यापारियों द्वारा पत्र और सोश्यल मीडिआ के माध्यम से मांग की जाती रही है।
विप्र सेना और टेक्सटाइल मॉडलिंग संगठन सूरत द्वारा पिछले सप्ताह फोस्टा को पत्र के माध्यम से रामनवमी को मार्केट बन्द रखने की मांग की गई थी।फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने व्यापारियों और संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुवे रामनवमी को मार्केट बंद रखने का परिपत्र जारी कर घोषणा की है।विप्र सेना समेत व्यापारियों ने घोषणा का स्वागत करते हुवे फ़ोस्टा का आभार प्रकट किया है