सूरतराजस्थान प्रवासी संघ एवम AATMAN GROUP द्वारा फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन-2024 का आयोजन सेफायार 8 अंजनी टेक्सटाइल मार्केट सामने के 23मार्च 2024 को रात 8 बजे किया गया है। राजस्थान प्रवासी संघ के कृष्ण मुरारी शर्मा व भगीरथ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि फागोत्सव 2024 धूमधाम से मनाया जिसमे राजस्थान बीकानेर से आई MB म्यूजिशियन टीम अजीत दाधीच के नेतृत्व में लोक संस्कृति, लोक गीत, लोक नृत्य भवाई नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। साथ ही राजस्थान की कोकिला श्रीमति मैना राव द्वारा होली के धमाल गीतों की प्रस्तुति दि गई इस कार्यक्रम में राजस्थान की सुप्रसिद्ध गैर नृत्य भी राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज द्वारा किया गया साथ ही दुर्गावाहिनी की बहनों ने तलवार के साथ राष्ट्र भक्ति गीतों पर नृत्य किया इस कार्यक्रम में AAtMAN GRUOP से किशोर सिंह जी सोलकी,महेंद्र सिंह सोलंकी,मेहुल सिंह सोलंकी,राजेंद्र सिंह सोलंकी,राजस्थान प्रवासी संघ से विक्रम सिंह भाटी,हीरालाल पुरोहित,गणेश भाई प्रजापत,हरीश जी परिहार,दशरथ सिंह राजपुरोहित,गोपाल रावल एवम गणमान्य अतिथियों में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष आचार्य हेमंत भाई रावल,FOSTTA के अध्यक्ष कैलाश हकीम, समाज सेवी राजूभाई चांडक, हंसराज जैन समाज सेवी ,DCP भागीरथ सिंह गड़वी सर DCP गुजर सर , छगन भाई मेवाड़ा समाजसेवी किन्नर समाज से पायल बेन एवं अर्चना बैन,दुर्गा वाहिनी से ज्योति बहन ,मातृ शक्ति संयोजिका कुसुम बेन, गणपत भंसाली महावीर इंटरनेशनल, पुखराज संकलेचा माजीसा धाम ट्रस्ट, रमेश बोहरा,दिनेश दाढ़ी सज्जन महर्षि योगेंद्र शर्मा,गोभक्त जीवराज भाई भादरका,RM भदरका कॉलेज विप्र सेना के सभी पदाधिकारी,नरेश जी बोहरा,सभी आगंतुक मेहमानों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।