अशोक शर्मा ने 52 वीवरो के साथ 1.45करोड़ की धोखाधड़ी की,अशोक और इसके पुत्र रवि,विजय पटेल तथा बृजेश के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज
सूरत।उमरवाड़ा स्थित ग्लोबल मार्केट में किराए की दुकान लेकर बैठे व्यापारी ने दुकान मालिक कपड़ा दलाल को भरोसा में लेकर 1.45करोड़ का कपड़ा उधार खरीद कर पेमेंट चुकाने की बजाय पलायन कर धोखाधड़ी करने का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज हुआ है।व्यापारी में 52 कारखानेदारो का पेमेंट फसने से हड़कंप मच गया।दुकान मालिक द्वारा ठग व्यापारी उसके पुत्र समेत चार लोगो के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मूल राजस्थान और हाल पूणा गांव बॉम्बे मार्केट आई माता रोड पर स्थित जेटी नगर में रहने वाले पवनकुमार पुखराज व्यास टेक्सटाइल मार्केट में ग्रे कपड़े की दलाली का काम करते है।फरवरी - 2020 में न्यू बॉम्बे मार्केट के सामने स्थित ग्लोबल मार्केट की दुकान पंकज शौकीनलाल पोकरणा ने खरीदी थी और श्याम एजेंसी के नाम से व्यापार करने वाले अशोक शर्मा को भाड़े पर दी थी।जिससे किरायेदार अशोक और पवनकुमार के साथ मुलाकात तथा फोन पर बातचीत होती रहती थी। अच्छे संबंध बन जाने के बाद व्यापार शुरू किया था।पवनकुमार ने अशोक पर विश्वास कर उनके ऑर्डर के मुताबिक 47 ग्रे कपड़ा वीवर्स से 1.33करोड़ का ग्रे कपड़ा उधार दिलाया था।अशोक ने शुरू शुरू में तय समय मर्यादा में वीवरो को पेमेंट चुकाया और बाद में पवनकुमार ने अशोक के पुत्र रवि की अन्य फर्म विजय टेक्सटाइल तथा राधिका एजेंसी जो सारोली स्थित कुबेरजी वर्ल्ड में विजय विक्रांत पटेल संभालते है ऐसा बताकर पवनकुमार से अशोक के पुत्र रवि को विजय टेक्सटाइल की फर्म में 5,88,249रुपए तथा राधिका एजेंसी फर्म के नाम 5,36,848 रुपए का माल उधार ले लिया।जिसका पेमेंट भी वीवरो को नहीं चुकाया।पवनकुमार ने जब इन दोनो फर्मों के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि राधिका एजेंसी के मालिक बृजेश का नाम बाहर आया।
पवन अशोक रवि समेत चारो ठगो ने 54 वीवरो के ग्रे कपड़े का कुल 1.45करोड़ नहीं चुकाकर धोखाधड़ी करने की शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस में करने पर क्राइम ब्रांच ने व्यापारी कलिका कुंज अपार्टमेंट उधना हरीनगर - 2 निवासी अशोक कुमार सत्यनारायण शर्मा,रवि अशोक कुमार शर्मा कडोदरा निवासी विजय विक्रांत पटेल तथा बृजेश के खिलाड़ी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।पुलिस मामले की जांच कर रही रही है।