सूरत।वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर सुरतधाम में आयोजित फाल्गुन मेले के उपलक्ष में बुधवार को लाखों भक्त बाबा का दीदार करेंगे ।इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं सालासर दरबार, शिव परिवार सहित बाबा श्याम का फूलों से अद्भुत श्रृंगार किया गया। बुधवार को एकादशी के मौके पर लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने श्री श्याम मंदिर आयेंगे ।श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की गई है।भक्तों का प्रवेश मेला ग्राउंड (नई पार्किंग) से होगा। मेला ग्राउंड में 12 लाइनों से भक्त बाबा के दर्शन हेतु आगे बढ़ेंगे। मंदिर का मुख्य द्वार निकासी द्वार होगा। ट्रस्ट द्वारा पार्किंग की व्यवस्था वीआईपी प्लाजा के पास और श्याम मंदिर के पीछे दोनों तरफ़ की गई है। लाइन में लगे सभी भक्तों के लिए पानी,ग्लूकोज़,कूलर,इत्र फुहार,बड़ी स्क्रीन पर लाइव अपडेट आदि की व्यवस्था रहेगी।
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा फाल्गुन उत्सव के दौरान सुबह मंदिर प्रांगण पर सूरत की अनेकों धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों की निशान यात्रा आएगी।इस मौक़े पर शाम पांच बजे से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा सोनभद्र से आमंत्रित गायक कलाकार संजीव शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।इस मौके पर मंदिर के पट सम्पूर्ण दिवस और सम्पूर्ण रात्रि भक्तों के लिए खुले रहेंगे।